कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड, पेंडिंग निर्माण कार्य को जल्द करें पूर्ण, पब्लिक की सुविधा के लिए सिटी बसों का नियमित समय अंतराल से करें संचालन – कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड, पेंडिंग निर्माण कार्य को जल्द करें पूर्ण, पब्लिक की सुविधा के लिए सिटी बसों का नियमित समय अंतराल से करें संचालन – कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

July 4, 2023 Off By Samdarshi News

नगर निगम व नगरीय निकाय में सफाई व्यवस्था के साथ रात्रिकालीन सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

जल जनित एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए अभी से करें तैयारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

नगर निगम एवं जिले के नगरीय निकाय में कार्य लेकर समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें। नगर निगम एवं नगरीय निकायों में सबसे महत्वपूर्ण सफाई कार्य होता है। इसकी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ रात्रिकालीन सफाई भी सुनिश्चित करें। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नगरीय निकाय समीक्षा बैठक में कही।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी से नगर निगम एवं नगरीय निकाय से संबंधित स्वच्छता, निर्माण कार्य, बाढ़ आपदा रोकथाम, बिजली, पानी, सड़क, नाली आदि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि नगर निगम में पर्याप्त सफाई कर्मचारी, स्वच्छता दीदी होने के बाद भी अपेक्षा अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने शहर सहित जिले के नगरीय निकायों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ रात्रिकालीन सफाई भी शुरू करने के निर्देश निगम कमिश्नर एवं नगरीय निकाय सीएमओ को दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम एवं नगरीय निकाय में जीरो वेस्ट पद्धति अपनाने की बात कही। इसके बाद नगरीय निकाय क्षेत्रों में खाली जगह को चिन्हांकित कर वृहद पौधरोपण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह रामपुर स्थित लैंड फील्ड साइट को सुसज्जित गार्डन निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही गई।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि वर्षों से शहर का कचरा जहां डंप हो रहा था। कचरे का पहाड़ कई एकड़ भूमि पर फैला हुआ था उसे बायो लिगसी के तहत मैदान में बदलना अपने आप में बड़ा कार्य है। इसे विरासत के तौर पर पहले और वर्तमान और आने वाले स्थिति के तौर पर सहज कर रखना होगा। इसके बाद कलेक्टर श्री सिन्हा ने जलजनित व मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण संबंधित कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि नालियों के बीच से पानी सप्लाई के भी पाइपलाइन बिछे होते हैं। बरसात में नालियों से पानी के ओवरफ्लो होने पर इसमें पाइपलाइन अटैच होकर गंदे पानी की सप्लाई और उल्टी, दस्त, डायरिया जल जनित जैसे रोग फैलने की बातें सामने रहती है। इसलिए अभी से ही ऐसे पाइप लाइन में चिन्हांकित करने और पाइप लाइन लीकेज आदि की समस्या की मरम्मत पर ध्यान देना होगा। इसी तरह मच्छर जनित डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों के फैलने पर नियंत्रण पाने के लिए कूलर, गमला, टायर आदि में भरे पुराने पानी की सफाई करने नगर निगम क्षेत्र एवं नगरीय निकाय में जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। इससे ही मच्छर जनित रोगों के फैलने से लोगों को बचाया जा सकता है। इसी तरह कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगर निगम एवं नगरीय निकाय के निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में बी टी सड़क निर्माण नहीं करने और दिए गए समय पर निर्माण कार्यों को पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी एवं कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश कुमार लोहिया को दिए।

बैठक में सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, नगर निगम के जल, विद्युत, वाहन, स्वास्थ्य प्रभारी, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फ्रीक्वेंसी और कंफर्ट का होना जरूरी

कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगर निगम क्षेत्र में तय रूट के अनुसार सिटी बसों का संचालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालनकर्ता ठेकेदार की बैठक करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम जनता को आवागमन में सुविधा उपलब्ध कराने का बेहद महत्वपूर्ण योजना है। इसमें फ्रीक्वेंसी के साथ कंफर्ट का विशेष ध्यान रखना होता है। इसमें गति को भी समायोजित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फ्रीक्वेंसी के लिए रूट में सिटी बस के चलने का समय निर्धारित होना चाहिए। इसी तरह सिटी बसों में बैठक व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए। गंतव्य तक पहुंचने समय के साथ गति को समायोजित करने पर आम लोग इससे आकर्षित होते हैं और इंतजार कर बसों का लाभ लेने और सवार होने वालों की संख्या बढ़ती है, जो ठेकेदार और पब्लिक दोनों के लिए फायदेमंद है। इसमें मेडिकल कॉलेज सहित अन्य रूटों पर फ्रीक्वेंसी और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए सिटी बसों का संचालन करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिन्हा ने निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी को दिए।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक्सपर्ट से ले सलाह

कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगर निगम क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई संबंधित समस्या आने पर रायपुर नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अच्छे अनुभवकारी सीनियर इंजीनियरों की सलाह लेने की बात कही। उन्होंने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी शुद्धिकरण से लेकर सप्लाई में आ रही समस्याओं के लिए एक्सपर्ट से सलाह लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी एवं कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया को दिए।

बाद आपदा के लिए रात्रिकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश

कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में बाढ़ आपदा राहत कार्यों के लिए नगर निगम में एक विशेष दल की ड्यूटी रात में लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में तेज बारिश होने पर जल भराव, पेड़ गिरने एवं अन्य अप्रिय दुर्घटना होने की आशंका रहती है, जिसमें त्वरित निराकरण की जरूरत होती है। इसमें रात्रि कालीन ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को काम पर लगाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सकता है।