समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एन गुप्ता के आदेश अनुसार, जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. युगल किशोर किंडो,   जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम के मार्गदर्शन, एनसीडी एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में पदस्थ अधिकारियों के सहयोग से विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह (06 सितंबर से 12 सितंबर) के अवसर पर बी आर सी ऑफिस, अम्बिकापुर जिला में पदस्थापित डॉ सुमन कुमार, चिकित्सा मनोवैज्ञानिक एवं डी.एम. एच. पी. टीम द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया। 

चिकित्सा मनोवैज्ञानिक द्वारा 1) आत्महत्या के कारण, लक्षण, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के बारे में, आत्महत्या का विचार आने पर  बचने के उपाय, प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा किया गया। 2) मानसिक रोग के, जाँच एवं इलाज सुविधा जो की नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय (डी. इ. आई. सी.) में निशुल्क उपलब्ध है के बारे में जानकारी दिया गया l  3) निशुल्क आटिज्म (स्वलीनता) एवं इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी (मानसिक मंदता) का दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट एवं मेडिकल बोर्ड द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को बनाया जाता है के बारे में संकुल समन्वयक को बताया गया l  4) प्रतिभागियों को पम्पलेट वितरण किया गया। 5)  निशुल्क मनोवैज्ञानिक समस्या से सम्बंधित हेल्पलाइन न. भी प्रतिभागियों को बताया गया I 6) लोगो को आत्महत्या से बचाने हेतु प्रतिभागियों ने शपथ भी लिया गया l 7)  बी आर सी कार्यालय के सदस्यों एवं संकुल समन्वयक द्वारा आत्महत्याएं, डिप्रेशन, मनोरोग एवं कार्यक्रम से संबंधित बहुत सारे सवाल किए गए एवं  चिकित्सा मनोवैज्ञानिक ने उनके सारे सवालों का जवाब दिया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव भारती (बी आर सी), श्रीमती संध्या तिवारी (बी आर पी), कमलेश वर्मा (शिक्षक), राकेश श्रीवास्तव (शिक्षक) एवम विजय मिश्रा (डाटा एंट्री ऑपरेटर) का बी आर सी कार्यालय के तरफ से महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

You missed

error: Content is protected !!