समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर  : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में गुरुवार को मेगा मैराथन आयोजित किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रोफ़ेसरों ने भाग लिया।

प्रतिष्ठित नेहरू मेडिकल कॉलेज के वार्षिक फेस्ट इंपिटस’  की शुरुआत  मैराथन से हुई। मैराथन सुबह 7:00 बजे शुरू हुई, मैराथन का शुभारंभ ‘इंपिटस’ के पोस्टर उद्घाटन से हुआ। मैराथन में डॉ. विवेक पात्रे (प्रोफेसर रेडियोलॉजी), डॉ. अजय हलवाई (असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेकोलॉजी), डॉ. अंजन‌ (पीजी फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलोजी) भी सम्मिलित रहे।

मैराथन में एमबीबीएस के सभी ‌छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मैराथन शुरू होने से पहले एक जुंबा डॉन्स का आयोजन हुआ, जिसने छात्रों ‌मे ऊर्जा भर दी।

सीटी की धुन के साथ मैराथन शुरू हुई। मैराथन में छात्रों एवं प्रोफेसरों ने देवेन्द्र नगर चौक से होते हुए मेकाहारा चौक फिर डेंटल कॉलेज से होते हुए वापस कॉलेज की तरफ आए। बारिश के ठंडे मौसम में भी छात्रों में उत्साह देखने लायक था।

मैराथन में, डॉ. अंकित एक्का प्रथम स्थान, मनमोहन पांडे द्वितीय स्थान, हिमांशु खाखा तृतीय स्थान तथा लड़कियों में, मिमांशा सिंह प्रथम स्थान, अर्चि कांगे द्वितीय स्थान एवं लीलिमा चन्नप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नेहरू मेडिकल कॉलेज में ‘इंपिटस’ उत्सव के अंतर्गत कैलामस (साहित्यिक प्रतियोगिता), एनिगमा (खेलकूद प्रतियोगिता) , सेली (कल्चरल प्रतियोगिता) एवं  अद्वैत (फाइन आर्ट्स प्रतियोगीता) का आयोजन हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में यह उत्सव 7 – 13 दिसंबर तक आयोजित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!