समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने हेतु ‘‘निजात अभियान”  चलाया जा रहा है एवं अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन) श्री संदीप पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सकरी पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30 दिसंबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सैदा निवासी सुलक्षणा पाण्डेय अपने सफेद रंग के डस्टर कार क्रमांक सीजी 10 जेड 4100 में उड़ीसा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सैदा अपने घर आ रही है। इस मुखबीर सूचना पर पंचनामा तैयार किया गया। मुखबीर के बताये पते ग्राम सैदा के गतवा तालाब के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें मुखबीर द्वारा बताये गये वाहन सफेद रंग का डस्टर कार क्रमांक सीजी 10 जेड 4100 सैदा चौक की ओर से आते हुए दिखी। जिसे गतवा तालाब के पार में घेराबंदी कर रोका गया, चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठे मिला तथा उसके बगल में एक व्यक्ति एवं पीछे सीट पर एक महिला बैठे हुए मिली, जिसे पुछताछ करने पर चालक व्यक्ति अपना नाम इदरीश मोहम्मद पिता स्व. दिलदार मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी महामाया पारा घुटकू थाना कोनी बताया तथा चालक सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोनू चौधरी ऊर्फ विनोद चौधरी पिता सुन्दर चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी बगधरा पारा मोहल्ला लालपुर थाना गरिला एवं पीछे बैठी महिला ने अपना नाम सुलक्षणा पाण्डेय पति सत्य प्रकाश पाण्डेय उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सैदा थाना सकरी का होना बताया।

प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 12 किलो ग्राम, बोरी सहित कुल वजन 12 किलो 100 ग्राम, कीमत 1,20,000/- रूपये,  मोबाईल फोन 2 नग  कीमती 10000/- रूपये, सफेद रंग की डस्टर कार क्रमांक सीजी 10 जेड 4100 एवं कार की चाबी कीमती 10,00000/- रूपये,  नगदी रकम 2000/- रूपये को जप्त कर मौके पर देहाती नालसी कार्यवाही की गई। उक्त तीनों आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से देहाती नालसी लेकर थाना आकर नंबरी अपराध दर्ज किया गया एवं विधिवत कार्यवाही के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, हायक निरीक्षक हेमंत आदित्य, हायक निरीक्षक जीवन साहू, आरक्षक कलेश्वर यादव, आरक्षक संजय बंजारे, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक रूपेश कौशिक, आरक्षक मालिक राम साहू, महिला आरक्षक सुनीता ध्रुवे एवं समस्त थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है

You missed

error: Content is protected !!