समदर्शी न्यूज़, कोरबा : राखड़ उड़ाते चलते हुए वाहनों, रात्रि में सड़क किनारे राखड़ डंप कर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले वाहनों, राखड़ ओवरलोड वाहनों पर विगत 15 दिनों से आरटीओ कोरबा और राजस्व विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। ऐसा ही मामला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह ने दौरा से लौटते समय देखा कि एक हाईवा सीजी 12 बीएफ़ 9733 नाममात्र का तिरपाल लगाए सड़क पर राखड़ उड़ाते जा रहा था, जिससे मोटर सायकल व पैदल चलने वाले आम जनता को अत्याधिक परेशानी हो रही थी। उन्होंने उक्त वाहन को तत्काल कटघोरा थाने में जब्त कर आरटीओ कोरबा को उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु सौंप दिया। उक्त वाहन से आरटीओ कोरबा द्वारा 16 हजार 918 रूपये छत्तीसगढ़ मोटर यान कर एवं आठ हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल कर वाहन को भविष्य में नियमों का पालन करने की समझाईश देकर वाहन को रिलीज किया गया।

गौरतलब है कि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आरटीओ कोरबा शशिकांत कुर्रे व एसडीएम कोरबा श्रीकांत वर्मा, एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह की संयुक्त कार्यवाही विगत 15 दिनों से लगातार जारी है। कोरबा जिले में अब तक राखड़ परिवहन में लगे 186 वाहनों की विभिन्न मार्गाे में जांच की गई जिसमे से तिरपाल, पीयूसी, रिफलेक्टर, फिटनेस, नो पार्किंग, ओवरलोडिंग, सड़क किनारे अवैध डंपिंग मामलों पर आरटीओ कोरबा की चलानी कार्यवाही से दो लाख 56 हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा की गई है।

You missed

error: Content is protected !!