समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जशपुर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्धारित एजेंडा वार चर्चा की। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से लोगों को बेहतर सेवा प्रदाय किए जाने के लिए स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में भी जनभागीदारी के गतिविधियां अधिक से अधिक कर जागरूकता फैलाएं जिससे हमारा जिला स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार अग्रवाल, श्री राजीव कुमार जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र सिन्हा,रेड क्रॉस जिला समन्वयक सहित जिले के संबंधित अधिकारी एव कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य सहित अन्य गतिविधियां नियमित करने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे गतिविधियां, महाविद्यालय में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में पंजीयन की प्रक्रिया, प्रस्तावित कार्य योजना, स्थानीय समिति, उप समिति निर्माण, रेड क्रॉस संबंधी महाविद्यालय में पंजी संधारण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। कलेक्टर ने अद्यतन गतिविधियों का गूगल शीट में एंट्री करने, मेंबरशिप एवं अधिक से अधिक गतिविधियां संचालित कर अपनी जनभागीदारी सुनिश्चित करने आग्रह किया। कलेक्टर ने रेड क्रॉस के वित्तीय प्रबंधन, सदस्यता अभियान, रक्तदान एवं मेडिकल स्टोर के सामग्रियों को विभागीय समन्वय से बिक्री आदि पर चर्चा किया।