Warning: Constant WP_TEMP_DIR already defined in /home/zwqxd138vglz/public_html/wp-config.php on line 103
मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर की विशेष पहल : रेलवे स्टेशनों में उद्घोषणा कर लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की जा रही अपील – समदर्शी न्यूज

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है । इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा द्वारा विशेष पहल करते हुए जिले के रेलवे स्टेशन में उद्घोषणा कर मतदाताओं को उनके मताधिकार का उपयोग करने की अपील की जा रही है।इसका सकारात्मक प्रभाव रेल यात्रियों पर पड़ रहा है । वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं । सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अन्तर्गत कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए विविध  आयोजन हो रहे हैं । इस कड़ी में जाँजगीर चाँपा जिले के स्टेशनों में यह उद्घोषणा कराई जा रही है जिसने जाँजगीर चाँपा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में 7 मई को होने वाले मतदान पर्व में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है ।

इसी तरह जिले में जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत डोंगरी(आदिशक्ति माँ सरई श्रृंगारिणी मंदिर) व पहरिया(अन्नाधारी माता मंदिर) में  मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई।  वही हसदेव के हीरो (युवोदय वॉलिंटियर्स) द्वारा नहरिया बाबा मंदिर जांजगीर में फ्लैश मोब के माध्यम से नगरवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रति प्रेरित किया गया। इसके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतो में दीवार लेखन के माध्यम से लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

You missed