समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : डायल 112 छ.ग. द्वारा आपातकालीन सेवा एवं जनकल्याण के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर ज़िले के सरकंडा क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बलिका अपने घर का रास्ता भटक कर मस्जिद चौक में बैठी रो रही है, घटना की गंभीरता को देखते हुए 112 सरकंडा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां बच्ची बहुत परेशान थी और लगातार रो रही थी।

जिसे चुप शांत कराया एवं नाम पता पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रही थी, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को 112 वाहन में बैठा कर बारीकी से तस्दीक़ किया गया। पूछताछ करते हुए सिंगार कॉलोनी में एक जगह कीर्तन हो रहा था, वहां पूछताछ किया गया जहां एक महिला द्वारा बच्ची की पहचान करते हुए बताया गया कि वह शक्ति चौक के पास रहती है। उस महिला को भी 112 की गाड़ी में बैठा कर शक्ति चौक गए, जहाँ बच्ची का पहचान हो पाया, बच्ची के पिता व बड़ी बहन घर में थे। जिसे सख्त हिदायत देकर बच्ची को सुपुर्द किया गया।

112 के इस सराहनीय कार्य हेतु कॉलर एवं उनके परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं तारबहार 112 के आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक सरजू धनवार का धन्यवाद किया गया। पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक डायल 112 द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है

You missed

error: Content is protected !!