समदर्शी न्यूज़ – पत्थलगांव/कुनकुरी  : विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सली एनकाउंटर के मामले में दिए गए बयान पर पलटी मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा भूपेश बघेल चुनी हुई सरकार की मशीनरी पर भरोसा करने की बजाय नक्सलियों पर अधिक भरोसा करते है। यही वजह है कि भूपेश की उलट बयान बाजी की वजह से प्रदेश की जनता का भरोसा कांग्रेस से खत्म हो रहा है।

प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के साहसिक प्रयासों से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए भूपेश बघेल ने सवाल उठाए थे, लेकिन नक्सलियों द्वारा मृतकों की सूची जारी करते ही भूपेश बघेल बैक-फुट में आए और अपना बयान बदलते हुए कहा कि नक्सली मारे गए है। भूपेश बघेल को गुलाटी मार की संज्ञा देते हुए आदिवासी नेत्री गोमती साय ने कहा कि कांग्रेस सदा नक्सलियों के साथ खड़ी नजर आई है। झीरम घाटी में हुई घटना के जांच की  मांग करने वाली कांग्रेस सत्ता में आते ही मुंह में दही जमा कर बैठ गई। भूपेश के ऐसे निरर्थक बयान से जाबांज सैनिकों का मनोबल टूटा है, जो दिन-रात प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने में जी जान से जुटे हुए है। कांग्रेस नहीं चाहती है कि प्रदेश में अमन चैन स्थापित हो। आदिवासी नेत्री ने प्रदेश में सभी सीटों में भाजपा के भारी बहुमत से जीत की गारंटी दी है।

You missed

error: Content is protected !!