समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की का रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया मीना कुमारी साकिन दरिमा तहसील दरिमा द्वारा दिनांक 21 जून 2023 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थिया के कब्जे एवं स्वत्व अधिकार की भूमि ग्राम दरिमा तहसील दरिमा में भूमि खसरा क्रमांक 7 कुल रकबा 1.0570 हेक्टेयर भूखंड स्थित हैं, उपरोक्त भूखंड में से खसरा क्रमांक 158/1 रकबा 0.215 हेक्टेयर में से 0.195 हेक्टेयर, खसरा क्रमांक 235 रकबा 0.308 हेक्टेयर भूखंड को कृष्णा यादव आवेदिका के नाम से फर्जी मुख़्तारनामा अपने नाम पर बनवाकर क्रेता मोहम्मद वासिम के नाम पर दिनांक 23 मई 23 को फर्जी रूप से रजिस्ट्री कर दिया हैं।

उपरोक्त भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कर अनावेदक प्रार्थिया के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, प्रार्थिया को जमीन की फर्जी रजिस्ट्री होने की जानकारी मालूम होने पर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं, उपरोक्त जमीन प्रार्थिया की पैतृक जमीन हैं, जिसमें अनावेदकगण फर्जी रूप से रजिस्ट्री कर हड़पना चाह रहे हैं। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 70/23 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी सैयद इम्तियाज अली की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम सैयद इम्तियाज अली उम्र 40 वर्ष साकिन नवागढ़ थाना अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले में पूर्व में एक आरोपी कृष्णा यादव उम्र 42 वर्ष साकिन कुंदीकला थाना लुन्ड्रा हाल मुकाम गौरी वार्ड बौरीपारा अम्बिकापुर को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा उपनिरीक्षक सेतराम गहिर, सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक रामचंदर कुजूर, महिला आरक्षक अंजलि चौधरी, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अकलेश यादव, आरक्षक दुर्गेश राजवाड़े, आरक्षक राज जायसवाल, आरक्षक राजीव एक्का, आरक्षक भूपेंद्र सिंह सम्मिलित रहे हैं

You missed

error: Content is protected !!