समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने एवं प्रहार अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर ग्राम बाँका में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गाँजा रखने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम बाँका में संदेही मसतराम खुरसेंगा के घर के सामने रेड कार्यवाही की गई, रेड कार्यवाही करने पर मसतराम खुरसेंगा के कब्जे से मादक पदार्थ गाँजा 2.249 किलोग्राम कीमत 67,500/- रूपये व गाँजा बिक्री रकम 5520/- रूपये के साथ पकड़ा गया, जिसके विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इसी के साथ ग्राम बेलतरा में शराब बेचने की मुखबीर की सूचना पर पर रेड कार्यवाही कर बेलतरा निवासी बजरंग उर्फ दद्दू जायसवाल के किराना दुकान से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, हायक निरीक्षक शिव चन्द्रा, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक प्रफुल्ल यादव, आरक्षक संजय यादव, हिला आरक्षक अनिशा श्यप, हिला आरक्षक स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा है

You missed

error: Content is protected !!