समदर्शी न्यूज़, जशपुर : बुधवार को पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संभाग कलस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल जशपुर पहुंचे। यहां,उन्होनें बगीचा के यादव भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के तीनो विधानसभाओं की कोर कमेटियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली। अमर अग्रवाल,अंबिकापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल हो कर,वापस बिलासपुर लौटने के क्रम में जशपुर पहुंचे थे। इस बैठक में बिलासपुर संभाग कलस्टर के सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय,लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज,पत्थलगांव की विधायक गोमती साय, लोकसभा सह संयोजक विजय अग्रवाल, जशपुर की विधायक रायमुनि भगत,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव भी शामिल थे। समीक्षा बैठक में कलस्टर प्रभारी ने जिले की तीनों विधानसभा सीट जशपुर,कुनकुरी और पत्थलगांव में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों की पदाधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान होने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित कार्ययोजना चाय पर चर्चा,महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का अभिनंदन,मतदाता पर्ची वितरण के आयोजन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होनें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिन मंडलों में इस कार्य योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है,वहां,नए सिरे से तिथि निर्धारित कर,कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक को लोकसभा के सह संयोजक विजय अग्रवाल,लोक सभा प्रभारी प्रबोध मिंज ने भी संबोधित किया। कलस्टर सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने अमर अग्रवाल को बताया कि जशपुर के तीनो विधानसभाओं में कार्यकर्ता,पूरे समर्पण से प्रचार में जुटे हुए है। झंडा बैनर लगाने के साथ नुक्कड़ सभा,चाय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर से इसकी मानिटरिंग के साथ आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अमर अग्रवाल ने विधायक गोमती साय,रायमुनि भगत और प्रियवंदा सिंह से भी चर्चा की। इन्होनें,कलस्टर प्रभारी को आश्वस्त किया कि जशपुर जिले की तीनो विधानसभा सीटो से पार्टी को ऐतेहासिक बढत दिला कर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करेगें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया।

उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से क्लस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल, सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, लोकसभा संयोजक श्रीमती गोमती साय, सह संयोजक विजय अग्रवाल, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व विधायक रोहित साय, भरत साय, शिवशंकर साय, जिला प्रभारी रामकिशुन सिंह, सह प्रभारी भरत सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल, हरपाल सिंह भाभरा, राजकुमार अग्रवाल, जशपुर विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, शंकर गुप्ता, उपेंद्र यादव, सुरेश राम भगत, राजकपूर भगत,  शरद चौरसिया, सुभाष अग्रवाल,ममता कश्यप, उमा देवी, रीना बरला, गेंदबिहारी सिंह, वरुण जैन, केशव यादव, असलम आज़ाद, मुनेश्वर सिंह केसर, संतोष सिंह, संजीव ओझा, अमन शर्मा, सलोने मिश्रा, हरीश आरिक, पवन सिंह, राजकिशोर जायसवाल, हरिशंकर यादव, जुगनू यादव, श्यामलाल भगत, अनिल मित्तल, श्रीनायक मिश्रा, गणेश जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं सभी मण्डल के अध्यक्ष उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!