समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को यातायात पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन में बात करने वाले वाहन चालकों, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 88 प्रकरण दर्ज कर 44,000/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

कार्यवाही के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 29 प्रकरण दर्ज कर 8700/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कुल 24 मामलों में 7200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 04 प्रकरण दर्ज कर 1200/- रुपये समन शुल्क लिया गया हैं, दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 05 प्रकरण दर्ज कर 2500/- रुपये समन शुल्क वसूल लिया गया हैं, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 03 प्रकरणों में 6000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, साथ ही अन्य यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 10 प्रकरण दर्ज कर 12,400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमोके प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमोके पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैंसरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आम नागरिक यातायात के नियमोका पालन करें, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

error: Content is protected !!