समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी है, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार है, दिनांक 03/05/24 को थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को संध्या टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि मानिप्रकाशपुर ग्राउंड सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चार्जेबल बल्ब जलाकर रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 09 आरोपियों को मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया, आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01)मदन गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन इमलीपारा अम्बिकापुर (02) प्रेम कुमार उम्र 43 वर्ष साकिन करजी भदईटिकरा थाना दरिमा (03) जाहरू दास उम्र 48 वर्ष साकिन छिंदकालो थाना दरिमा (04) सूरज दास उम्र 35 वर्ष साकिन कंठी दरिमा (05) भुनेश्वर राजवाड़े उम्र 42 वर्ष साकिन करजी दरिमा (06)सुरेन्द्र सरजाल उम्र 36 वर्ष साकिन करजी दरिमा (07) अम्बीशंकर उम्र 29 वर्ष साकिन करजी दरिमा (08) वीरेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक मणीपुर (09) प्यारेलाल उम्र 44 वर्ष साकिन कंठी दरिमा का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 201170/- नगद, ताश का 52 पत्ता एवं चार्जेबल बल्ब मौक़े से जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा का पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 288/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, छत्रपाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता,सुशांत यादव, रमन मण्डल, लालबाबू, चंचलेश सोनवानी, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा,विकाश सिंह, शिव राजवाड़े, अमनपुरी, राहुल केरकेट्टा शामिल रहे।

You missed

error: Content is protected !!