समदर्शी न्यूज़, जशपुर : रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जशपुर जिले में तीसरे व अंतिम चरण में 7 मई को मतदान होना है। मतदान केन्द्रों  में मतदान के  पूर्व वरिष्ठ तथा दिव्यांग मतदाताओं से घरों में  होम वोटिंग कराया गया है। इसी क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए मतदान कार्मिकों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके तहत जशपुर जिले के मतदान कार्मिकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने आज पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला मुख्यालय में  तहसील परिसर स्थित सुविधा केंद्र में नगर सेना एवं  पुलिस विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उत्साह पूर्वक  पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के हर एक नागरिक को मतदान में शामिल होने एवं  लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु  होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसका लाभ शारीरिक असमर्थता एवं वृद्धावस्था के कारण मतदान केन्द्र तक पहुँच पाने में असमर्थ अनेक बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाता को मिला । इसी तरह जिले में  निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए मतदान कार्मिकों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके तहत आज जिले भर के मतदान कार्मिकों ने अपने चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले  पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई है।

You missed

error: Content is protected !!