समदर्शी न्यूज रायपुर/जशपुर

भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना द्वारा प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय कुमार के नेतृत्व में निकाली जा रही प्रजा संग्राम यात्रा में छत्तसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह सम्मिलित हुए। उन्होने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा तेलंगाना में परिवर्तन का शंखनाद है। युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा व धर्म की रक्षा हेतु भ्रष्ट टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प है। यह यात्रा तेलंगाना में परिवर्तन का उद्घोष है, जनता का टीआरएस सरकार से मोह भंग हो चुका है, उनकी आशाएं केवल भारतीय जनता पार्टी से है, आज मैं 15 साल के मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं आया हूँ। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में आप सबसे आव्हान करता हूं कि टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने एवं आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनाने हम सब एकत्रित हुये है। तेलंगाना राज्य के गठन के समय टीआरएस के प्रमुख के.चन्द्रशेखर राव ने बड़े वादे किये थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद सब भुला दिया गया है, यह सरकार यहां के निवासियों के साथ धोखा एवं छल कर रही है।

तेलंगाना में विभिन्न सरकारी विभागों में 1 लाख 98 हजार से अधिक पद खाली है वो कब भरे जायेंगे. सभी लोगों को मूलभूत सुविधाये मिले इसी विश्वास के साथ हमने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र अपनाया है। तेलंगाना भाजपा के कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहता हूं कि आप दिल में जोश, भारत माता की भक्ति और मोदी जी के नेतृत्व का विश्वास लेकर आगे बढ़ें, हम लक्ष्य को पाने में निश्चित रूप से सफल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहाँ से संकल्प लेकर जाएँ कि जब तक तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हम चौन से नहीं बैठेगें और पूरे भ्रष्टाचारी और धोखेबाज टीआरएस सरकार को उखाड़ कर ही दम लेंगे और राज्य में भाजपा की सरकार बनाएंगे। नूर की एक किरण जुल्मत पर भारी होगी रात उनकी ही सही, सुबह हमारी होगी याद रखिए हमारे पितृ पुरुष अटल जी कहा करते थे- अंधेरा, छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा तेलंगाना में भी जल्द कमल खिलने वाला है. भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें।

You missed

error: Content is protected !!