नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराकर नियमों का पालन करने दी गई समझाईश

चालानी कार्यवाही करते हुए वसूल किया गया समन शुल्क

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विगत दो दिनों से यातायात पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार एवं स़ड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आम नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराकर नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।

इस दौरान यातायात पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान में कुल 101 वाहन चालकों पर  मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कर कुल 30600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जांजगीर शहर के मुख्य मार्ग नेताजी चौक, कचहरी चौक, नैला रेल्वे स्टेशन व चांपा रेल्वे स्टेशन में लगने वाले जाम की स्थिति को सुधारने हेतु यातायात पुलिस द्वारा सफेद पट्टी के बाहर खड़े वाहनों पर लॉकिंग एवं लिफ्टिंग की प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही नो पार्किंग में खड़े कुल 77 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 23100 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया।

जांजगीर-चांपा जिले में बढ़ते यातायात दबाव को देखते सुगम एवम् सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईश देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किंग, आम रास्ते में वाहन खड़ी ना करने व आवश्यक दस्तावेज साथ रखने तथा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने संबंधी हिदायतें दी गई। आम नागरिकों को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई। इस कार्यवाही में यातायात शाखा जांजगीर-चांपा  के उप पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल व यातायात स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

You missed

error: Content is protected !!