कार्य करने के एवज में ज्यादा पैसा मिलने के लालच से गुजरात गई नाबालिग लड़कियों को पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गुजरात से बरामद कर परिजनों को सौंपा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जशपुर, दोकड़ा चौकी क्षेत्र निवासी प्रार्थी 55 वर्षीय व्यक्ति एवं एक अन्य महिला साथ में गत दिनांक 13 सितम्बर 2021 को चौकी दोकड़ा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराये थे कि दिनांक 10 सितम्बर 2021 को प्रातः लगभग 9 बजे उनकी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष एवं उसकी सहेली उम्र 16 वर्ष 3 माह की है, दोनों वर्तमान में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं। उक्त दोनों नाबालिग लड़कियां अपने-अपने घर में कक्षा 9 वीं का अंकसूची लाने स्कूल जा रहे हैं कहकर घर से निकले थे, जो शाम रात तक वापस घर नहीं आये.  तब उन्हें पड़ोस, आस-पास के गांव में एवं अपने रिश्तेदारों के यहां पता-तलाश किये, दोनों नाबालिग लड़कियों का कहीं पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति इनकी नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसला कर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में गुम इंसान का मामला क्रमांक 29, 30/2021 पंजीबद्ध किया गया एवं अपराध क्रमांक 111/21 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के अंतर्गत मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल से अपहृत नाबालिग लड़कियों के गुजरात में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात जाकर दिनांक 19 सितम्बर 2021 को छत्राल जिला अहमदाबाद (गुजरात) से इन दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर वापस चौकी दोकड़ा लाया गया. दोनों नाबालिग अपहृता से पूछताछ करने पर बंदचुंआ निवासी एक महिला एवं उसके साथी द्वारा काम के एवज में ज्यादा पैसा मिलने का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना बताया गया हैं। प्रकरण की विवेचना एवं अपहृता की बरामदगी करने में स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर. लक्ष्मण सिंह, आर. जयप्रताप एक्का, म.आर. शारदा नाग की सक्रीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!