वाहन चालकों से कुल 38600/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल किया गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विगत 01 माह से यातायात पुलिस के द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।

वाहन चेकिंग के दौरान तीन सवारी बैठकर चलने वाले 46 वाहनों पर 13800/- , नो पार्किग में खड़ी 33 वाहनों पर 9900/-, बिना हेलमेट 02 वाहन पर 1000/-, एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 01 वाहन पर 2500/-, बिना रिफ्लेक्टर के 07 वाहनों पर 2100/-, माल वाहक में सवारी परिवहन के 07 वाहनो पर 2100/-, वाहन का हेडलाईट आधा काला नही पाये गये 06 वाहनों पर 1800/-, बिना नम्बर प्लेट के 05 वाहनों पर 1500/-, कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं में कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।

आज से सिग्नल जम्प करने पर चालानी कार्यवाही के साथ ही ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही का अभियान प्रारंभ किया गया है।

शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईस देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किग, आम रास्ते में वाहन खड़ी न करने,  व आवश्यक दस्तावेज साथ रखने, की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

You missed

error: Content is protected !!