सेवानिवृत्त अभियंताओं की सेवाओं को बताया गया महत्वपूर्ण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी से सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक द्वय सर्वश्री राजू लहरी एवं आर.के. टिकरिया को कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवा भवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशकगण एन.के. बिजौरा, श्रीमती उज्ज्वला बघेल, राजेश वर्मा एवं मनोज खरे ने उन्हें प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त अभियंताओं की सेवाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पॉवर कंपनी में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के बूते छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाले राज्य के रूप में जाना जाता है। भविष्य में भी पॉवर कंपनी ऐसे अनुभवी अभियंताओं के बदौलत उपलब्धियां हासिल करती रहेगी। इस अवसर पर उपस्थित एवं अन्य उच्चाधिकारियों ने सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशकों को मंगलकामनाओं की अभिव्यक्ति दी।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक सर्वश्री लहरे एवं टिकरिया ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला।

इसी तरह एक अन्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से वरिष्ठ लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए सी.आर. जांगड़े, अनुभाग अधिकारी रमेश कुमार तिवारी एवं बसंत कुमार निषाद को कार्यपालक निदेशक एम.एस. चैहान, वाय.बी. जैन, संदीप मोदी ने प्रतीक-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। पॉवर होल्डिंग कंपनी के मानव संसाधन विभाग में आयोजित समारोह में असिस्टेंट मैनेजर अब्राहम वर्गीस को महाप्रबंधक(मानव संसाधन) पी0 पाण्डेय एवं अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री विनोद अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह,  शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवाओं को कंपनी के लिए बहुमूल्य निरूपित किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट मैनेजर श्री अरूण देवांगन एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मण्डावी ने किया।

error: Content is protected !!