समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 की धारा-06(1) अंतर्गत नवीन गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की प्रथम बैठक समिति की पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में नवीन गठित समिति के अध्यक्ष श्रीमती तान्या अनुरागी एवं सदस्यगण श्रीमती रिशीकान्ता राठौर, श्रीमती नम्रता राधवेन्द्र नामदेव,श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी, श्री राजेन्द्र कश्यप समिति के पदेन सदस्य एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, एवं संरक्षण अधिकारी नवा बिहान श्रीमती अनुपमा सिंह कंवर, महिला एवं बाल विकास जांजगीर उपस्थित हुये।

बैठक में राजेन्द्र कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला के द्वारानवीन गठित समिति के अध्यक्ष/सदस्यों का परिचय उपरांत उनको लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त अधिनियम के प्रावधानुसार कीजाने वाली कार्यवाही की प्रक्रियाओं तथा पीड़िता को दिये जाने वाली सहयोग, सहायता के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में समिति की पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय सुश्री शशिकांता राठौर के द्वारा नवीन गठित समिति के अध्यक्ष/सदस्यों को समिति में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान के कार्य के अनुभव के बारे में बताते हुये कार्यवाही के दौरान की जरूरत पड़ने पर पीड़ित महिला को प्रदान की जाने वाली कानूनी कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दी गई और उनका मार्गदर्शन किया गया एवं आयोग की कार्यवाहियों से भी उनको अवगत कराया गया और उक्त संबंध में उनको पाम्पलेट प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!