वारंटों की तामीली हेतु अलग-अलग टीम का किया गया था गठन, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

लम्बे समय से फरार वारंटियों की पतासाजी की जा रही थी, जो गिरफ्तारी के डर से लुक छिप रहे थे एवं अपने अपने निवास स्थान से फरार थे वारंटियों के उनके निवास स्थान में आने की सूचना प्राप्त होने पर बलौदा पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर विभिन्न धाराओं के फरार 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

फरार 10 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

जिसमें गिरफ्तारी वारंटी 01.प्रकारण क्रमांक 458/18, धारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट आरोपी हीराकमल मिरी उम्र 25 वर्ष निवासी हरदी महामाया; 02 प्रकारण क्रमांक 404/20 धारा 294, 506,323,34 भादवि के आरोपी दीपक देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी जावलपुर 03. प्रकारण क्रमांक 404/20 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के आरोपी दीनदयाल  देवांगन उम्र 60 वर्ष निवासी जावलपुर 04. प्रकारण क्रमांक 404 / 20 धारा 294, 506,323,34 भादवि के आरोपी प्रदीप देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी जावलपुर 05.प्रकारण क्रमांक 720 / 21 धारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट आरोपी बसंत कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी हरदी महामाया थाना बलौदा, 06.प्रकारण क्रमांक 723/21 धारा 34(1) (क) आबकारी एक्ट आरोपी अनोज कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी पनोरापारा 07.प्रकारण क्रमांक 371/22 धारा 341, 294, 506,323,327,34 भादवि आरोपी ईश्वर सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष खडपडी पारा जांजगीर 08.प्रकारण क्रमांक 371/22 धारा 341, 294, 506, 323,327,34 भादवि आरोपी बसंत यादव उम्र 20 वर्ष बाजार पारा जांजगीर, 09 प्रकारण क्रमांक 331/18 धारा 323,325,34 भादवि आरोपी विनोद कुमार सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष निवासी जावलपुर थाना बलौदा एवं 10. प्रकारण क्रमांक 331/18 धारा 323,325,34 भादवि आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी जावलपुर को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। फरार वारंटियों की तामीली में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा प्रधान आरक्षक राजमणी द्विवेदी, अरुण कौशिक, आरक्षक – अमन राजपूत, दिलीप माथुर, जयराम बिंझवार, उमेश यादव, महेश राज एवं देवराज लसार का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!