तीनों फरार वारंटियों छेड़ीन बाई, दशरथ धनवार एवं गणेश को गिरफ्तार करने में बम्हनडीह पुलिस को मिली सफलता

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट जांजगीर के प्रकरण क्रमांक 1553/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी छेड़ीन बाई उम्र 48 वर्ष निवासी लतेलपारा बम्हनीडीह के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

इसी प्रकार माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 145/16 धारा 294, 323, 345, 429,147 भादवि के प्रकरण में आरोपी गणेश उम्र 28 वर्ष निवासी कपिस्दा के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट जांजगीर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1550/21 धारा 34(1)(च) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी दशरथ धनवार उम्र 25 वर्ष निवासी खपरीडीह के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

इन प्रकरण के आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहे थे, जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपियों के उनके घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बम्हनीडीह पुलिस द्वारा आरोपियों के घर दबिश देकर आरोपी छेड़ीन बाई उम्र 48 वर्ष निवासी लतेलपारा बम्हनीडीह, आरोपी दशरथ धनवार उम्र 25 वर्ष निवासी खपरीडीह एवं गणेश उम्र 28 वर्ष निवासी कपिस्दा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वारंटियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, हायक निरीक्षक संतोष बंजारे एवं सहायक निरीक्षक रोहित नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!