पुलिस अधीक्षक (रेल)- रायपुर धर्मेन्द्र सिंह के निर्देपर की गई त्वरित कार्यवाही, 38 किलो गांजा के साथ दो तस्कर आए पकड़ में

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा पुलिस अघीक्षक (रेल) रायपुर धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर एस.एन.अख्तर के नेतृत्व में गांजा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में समता एक्सप्रेस के एसी-2 टायर से आरोपी (1) शंकर मण्डल पिता राम मण्डल, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुन्जमुड़ा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट (उड़िसा) एवं (2) प्रशांत हरिजन पिता प्रमोद हरिजन, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुन्जमुड़ा थाना कोटापड़ जिला कोरापुट (उड़िसा) नाम के दो गांजा तस्कर से 38 किलो ग्राम गांजा कीमत -3,80,000/- रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गाँजा को ट्राली बैग में छुपाकर उत्तर प्रदेश ले-जाने के फिराक में थे। इसके पूर्व भी जी.आर.पी. द्वारा दो प्रकरणों में क्रमशः17 किलो ग्राम एवं 13 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया है।

इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक एल.एस.राजपूत, हायक उपनिरीक्षक भोलानाथ मिश्रा, आरक्षक – राजेश मिश्रा, मोरजध्वज वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!