समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में मिशन वात्सल्य योजना के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति/निरीक्षण समिति/सलासहकार समिति/जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की त्रैमासिक (अक्टूबर से दिसम्बर 2022) समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अरूण कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं सदस्यगण श्रीमती निर्मला जांगडे, सामजिक कार्यकर्ता सुश्री ममता कुजूर, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा जय हो टीम, संस्थाओं के अधीक्षक एवं चाईल्ड लाईन कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें –

मरीजों के पोषण आहार से पोषण गायब ! पोषण आहार के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में किसका हो रहा पोषण ? अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा मेन्यू के अनुसार खाना, भोजन के नाम पर निभाई जा रही औपचारिकता

कलेक्टर ने आबकारी तथा पुलिस विभाग को जिले में नाबालिग बालकों में बढ़ते नशा प्रवृत्ति को रोकने के लिए समाज कल्याण द्वारा चलायी जा रही नशा मुक्ति योजना भारत माता वाहिनी के तहत् प्रचार-प्रसार तथा विद्यालय के आस-पास मादक पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशित दिए हैं। साथ ही  नाबालिग बालकों में नशा की लत को देखते हुए जिले के हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूलों में एनएसएस, एनसीसी, स्काउड गाईड एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जागरूकता अभियान तथा स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को होने वाली गतिविधियों में खेल शिक्षक के माध्यम से बालकों को जागरूक करने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है।

कलेक्टर ने बाल विवाह कुप्रथा को दूर करने हेतु सभी समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के लिए कहा है। संस्था में लम्बे समय से संरक्षित बालकों के रूचि अनुसार कौशल विकास योजना से जोड़ने हेतु तत्काल सहायक संचालक कौशल विकास को निर्देश दिए हैं।

 बाल अधिकार एवं नशा मुक्ति एवं बाल विवाह तथा मानव तस्करी की पूर्णतः रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक कैम्पेन चलाये जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया तथा पहुच विहिन क्षेत्र में जा कर प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है।

You missed

error: Content is protected !!