समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : बगीचा एसडीएम आर. पी. चौहान ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के एनआरसी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करके बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को सुपोषित करने के लिए पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की माताओं को भी जागरूक करते हुए बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए समझाईश दी है। एनआरसी केन्द्र बगीचा में 11 बच्चे भर्ती हैं। एसडीएम ने बच्चों के डिस्चार्ज के समय  बाल संदर्भ योजनाओं सहित अन्य योजनाओं से दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए कहा।

You missed

error: Content is protected !!