‘अभिव्यक्ति एप्प’ के सम्बंध में जानकारी देने हेतु बनाई गई है अलग-अलग टीम

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान ‘‘हमर बेटी-हमर मान’’ के अंतर्गत जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर वहां के छात्र/छात्राओं को महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूक कर ‘अभिव्यक्ति एप्प’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को पोक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिग छात्रों को वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने एवं नशापान से दूर रहने तथा साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही छात्राओं को महिला संबंधित ‘अपराध गुड टच-बैड टच’ विभिन्न सोशल साइट्स के संबंध में बारीकी से जानकारी दी जा रही है। छात्रों को महिला अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करके उसके उपयोगिता एवं आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करने के सम्बंध में पुलिस द्वारा जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेजो में पहुँचकर छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप डाऊनलोड कराया जा रहा है।

You missed

error: Content is protected !!