समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

उर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विगत माह 14 दिसम्बर 2022 से 20 दिसम्बर 2022 तक कार्यकर्म आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत  जिले भर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा “स्लोगन एवं चित्रकला ” प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुए। जिससे सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने हुनर को उजागर किये सभी स्कूलों के बच्चों ने अपनी कला कृति बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया। चित्रकला एवं स्लोगन को छांटकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर आज दिनांक 11.01.2023 को क्रेडा विभाग की तरफ से पुरस्कार शील्ड एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में दिया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती मधुलिका तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल – जशपुर के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता, एवं क्रेडा के सहायक अभियंता श्री संदीप कुमार बंजारे, उप अभियंता श्री एम. राकेश श्री राहुल पैंकरा उपस्थित रहें । क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री संदीप कुमार बंजारे जी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं ऊर्जा संरक्षण पर आधारित विषयों पर प्रकाश डाला गया एवं हम अपने दैनिक जीवन में ऊर्जा को बचत कैसे करें एवं अपने जीवन में ऊर्जा संरक्षण की क्या महत्व है के बारे में बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों को बताया गया। जिले अंतर्गत् सभी विकास खण्डों के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही मनमोहक कला कृतियां बनाई गई जिसमें स्लोगन एवं चित्रकला में प्रथम स्थान स्लोगन ग्रुप ( अ ) में रूखसार खातुन (शा.उ.मा.वि. चराई डांड ), कु. मंजूलता पैंकरा (शा.म.ल. (द्वितीय) बाई कन्या उ. मा. वि. जशपुर ) तृतीय श्री दुर्गेश सिंह (शा. हाई स्कूल बारो (फरसाबहार), स्लोगन ग्रुप (ब) में प्रथम स्थान – कु. अविका कुजुर (कन्या प्रा. शा. गीनाबहार – कुनकुरी) द्वितीय स्थान कु. उत्तरा महक (शा.प्रा.शा. चटकपुर-कुनकुरी) तृतीय स्थान कु. संतोषी बाई (शा.प्रा.शा. चटकपुर – कुनकुरी) एवं चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः ग्रुप. ( अ ) में प्रथम कु.मोनालिका (स्वामी आ. हि. मा. स्कूल – जशपुर ) द्वितीय स्थान कु. रूचि गुप्ता (स्वामी आ. हि. मा. स्कूल जशपुर ) तृतीय स्थान कु. सृष्टि यादव (शा.उ.मा.वि. कोल्हेनझरिया-फरसाबहार) इसी प्रकार ग्रुप – ( ब ) में प्रथम स्थान कु.हंसिका यादव (स्वा.आ.अं.मा. स्कूल जशपुर ) द्वितीय स्थान कु. इशिका मेनन (स्वा.आ.अं.मा.स्कूल जशपुर ) एवं तृतीय स्थान कु. उत्तरा महक (शा.प्रा.शा. चटकपुर-कुनकुरी) ने प्राप्त किया । इन सभी बच्चों को सभी ने बधाइयों के साथ-साथ इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभआशिष दिये एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती मधुलिका तिवारी जी द्वारा भी ऊर्जा संरक्षण दिवस के बारे में बताया गया है एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया ।

You missed

error: Content is protected !!