समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह जिला एवं समस्त मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किये जायेगें। आयोग द्वारा 13वें मतदाता दिवस 2023 हेतु निर्धारित थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम“ निर्धारित किया गया है। मतदान केन्द्र स्तर पर सभी बी.एल.ओ. को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें बी.एल.ओ. के द्वारा नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड के साथ, बैज जिस पर “मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम तैयार“ नारा लिखा मुद्रित से सम्मानित करते हुए मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में “ मैं भारत हूं” शीर्षक का एक गीत समय दोपहर 1ः00 बजे जारी किया जावेगा, तद्पश्चात् जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह-2023 शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर में समय दोपहर 1ः00 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार सोनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्षता श्री तारन प्रकाश सिन्हा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एन. एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट्स गाईड भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को वोटर आईडी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 प्रोफेसर नोडल ऑफिसर एवं प्रति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 01-01 बी. एल. ओ. को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उपस्थित सभी आगंतुओं को दोपहर 2ः00 बजे मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई जावेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को राज्य स्तर पर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!