65 वर्ष की बुजुर्ग महिला साहीन बाई फुगड़ी एवं मनमोहन सिंह राठिया गेंड़ी दौड़ में रहे प्रथम

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन साइंस कालेज मैदान में किया गया। 28 जनवरी से शुरू हुए युवा महोत्सव का समापन 30 जनवरी को हुआ। युवा महोत्सव में प्रदेश भर के 2300 प्रतिभागियों में अपनी कला, कौशल और हुनर का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव में कोरबा जिले के प्रतिभागियों ने भी अपने दम-खम दिखाए। जिले से 48 प्रतिभागी सहित अधिकारी, कर्मचारियों एवं अभिभावकों सहित 60 लोगों के संयुक्त दल युवा महोत्सव में शामिल हुए।

जिले के प्रतिभागियों में 09 विधाओं में भाग लिया। जिसमें कोरबा जिला ने 04 गोल्ड, 03 सिल्वर  सहित कुल 07 मेडल जीत कर राज्य में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती शाहिन बाई ने फुगड़ी और श्री मनमोहन सिंह राठिया ने गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता 40 वर्ष से अधिक के वर्ग अंतर्गत श्रीमती लीना साहू द्वितीय स्थान(कटघोरा विकासखंड), क्विज प्रतियोगिता 40 से अधिक रुपेश चैहान द्वितीय स्थान (कोरबा विकासखंड) से, सरहुल 40 वर्ष से अधिक वर्ग में प्रथम स्थान, मृदंगम वादन 40 वर्ष से अधिक वर्ग में डोली राम आदित्य प्रथम स्थान, बांसुरी वादन साखू राम खैरवार द्वितीय स्थान (पाली विकासखंड-) प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्री उमेश पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किए। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि श्री पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव, श्री जितेन्द्र मुदिलयार अध्यक्ष राज्य युवा आयोग, श्री एजाज ढेबर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर, श्रीमती रेणु पिल्ले अपर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नीलम नामदेव एक्का सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव सिन्हा संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

You missed

error: Content is protected !!