फेमस यूट्यूबर प्रांजल कामरा की कंपनी फिनोलॉजी लेगी फाइनेंस पर क्लासेज, एक्सपट्र्स देंगे टिप्स

फाइनेंस सेक्टर में जाने के इच्छुक युवा ले सकते हैं लाभ

1 से 12 मई तक शाम 4 से 5 बजे तक चलेगी नि:शुल्क ऑनलाइन क्लासेज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

देश में फाइनेंस सेक्टर में निवेश तेजी से बढ़ा है। लोग अब शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स में पहले के मुकाबले काफी इन्वेस्ट करने लगे हैं जिससे उन्हें बढिय़ा आय भी मिल रही है। कई लोगों के लिए यह आमदनी का मुख्य स्रोत हो गया है। लेकिन ऐसी खबरों को देखने सुनने के बाद सबसे पहला सवाल आता है कि शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट की दुनिया कैसे काम करती है। इसमें निवेश की शुरूआत कैसे की जाए, क्या सावधानी रखी जाए। निवेश से अधिकतम लाभ कैसे लिया जाए। शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट के  लिए क्या नियम और प्रावधान है। इन्हीं सब सवालों के जवाब अब कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अनूठी पहल पर शुरू होने जा रहे ‘फिनोलॉजी फाइनेंस क्लासेज’ में मिलेंगे।

यह क्लासेज देश में फाइनेंस सेक्टर के नामी मेंटर श्री प्रांजल कामरा जिनके यूट्यूब में 5.16 मिलियन सब्सक्राइबर हैं उनकी कंपनी फिनोलोजी के एक्सपर्ट के द्वारा ली जाएंगी। जिसमें फाइनेंस सेक्टर के बेसिक्स के साथ इस क्षेत्र में करियर बनाने के क्या विकल्प हैं, इन सबके बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ ही निवेश कैसे करें उसे बेहतर कैसे बनाएं इन सब बिंदुओं पर भी बात होगी। इसके साथ ही एक्सपट्र्स फील्ड से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। यह क्लासेज 01 मई से 12 मई (सोमवार से शुक्रवार) तक ऑनलाइन चलेंगी। क्लासेज का समय शाम 4 से बजे तक होगा। इसके लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। क्लासेज नि:शुल्क होंगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी इच्छुक युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही है। जिससे फाइनेंस सेक्टर को लेकर समझ बढ़े तथा वे इस क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य कर सकें।

You missed

error: Content is protected !!