सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं महिला आरक्षक को शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गई.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : आज दिनांक 30 जून 2022 जशपुर जिले के थाना अजाक में पदस्थ रहे सहायक उप निरीक्षक श्री जगदीश राम एवं रक्षित केन्द्र जशपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री बंधन राम, महिला आरक्षक श्रीमती सूरजमणी बेक द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर बहादूर सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री हरिचरण सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं महिला आरक्षक को शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित रहे।

श्री जगदीश राम वर्ष 1982 में जिला ग्वालियर तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात वर्ष 1985 तक वहां पदस्थ रहे, उसके पश्चात् वर्ष 1986 में स्थानांतरण पर जिला सागर आये एवं 1992 तक सागर के विभिन्न जगहों में पदस्थ रहे। वर्ष 1992 में जिला रायगढ़ में स्थानांतरण होने पर वर्ष 1993 तक पदस्थ रहे। तत्पश्चात 1993 से उप पुलिस लाईन जशपुर में स्थानांतरण पर आये एवं जिले के रक्षित केन्द्र, थाना तपकरा, नारायणपुर, दुलदुला, यातायात शाखा, हाईवे पेट्रोलिंग के पश्चात् थाना अजाक में पदस्थ रहते हुये आज सेवानिवृत्त हुये। इनका गृह ग्राम टेम्पू चौकी मनोरा है।

श्री बंधन राम वर्ष 1984 में जिला भोपाल तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात वर्ष 1990 तक वहां पदस्थ रहे, उसके पश्चात् वर्ष 1990 में स्थानांतरण पर जिला रायगढ़ आये एवं जिले के थाना बगीचा, रक्षित केन्द्र रायगढ़, थाना नारायणपुर, सन्ना, पत्थलगांव इत्यादि में पदस्थ रहे। रक्षित केन्द्र जशपुर पदस्थ रहते हुये आज सेवानिवृत्त हुये। इनका गृह ग्राम पतरापाली चौकी दोकड़ा है।

श्रीमती सूरजमणी बेक वर्ष 1990 में जिला भिंड तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात वर्ष 1998 तक वहां पदस्थ रही, उसके पश्चात् वर्ष 1998 में स्थानांतरण पर जिला जशपुर आई एवं जिले के रक्षित केन्द्र के स्टोर शाखा में लंबे समय तक पदस्थ रहकर आज दिनांक को अपने पद से सेवानिवृत्त हुई। इनका गृह ग्राम जरिया थाना जशपुर है।

उक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने सेवाकाल को याद कर भावुक हो गये एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस विभाग में लंबे समय तक सेवा देने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि “सेवानिवृति एक सामान्य प्रक्रिया है, सभी अधिकारी/कर्मचारियों को इससे गुजरना पड़ता है। पुलिस परिवार हमेशा आपके साथ खड़ा है, उनकी हरसंभव मदद करने की बात उन्होनें कही।“

विदाई समारोह में निरीक्षक रामलोचन गुप्ता, मुख्य लिपिक श्री सेलेस्टीन बड़ा, हायक निरीक्षक रामेश्वर राम एवं समस्त कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।   

error: Content is protected !!