राहगीरों से नगद एवं मोबाइल लूटपाट के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना सीतापुर पुलिस, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही

आरोपियों के निशानदेही पर 2000 रुपये नगद, लूटा गया पर्स एवं घटना मे प्रयुक्त 4 नग मोबाइल किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नरेंद्र प्रसाद एक्का आत्मज भकुर्रा राम उम्र 47 वर्ष साकिन मंगारी जामपारा सीतापुर द्वारा दिनांक 23/07/23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/07/23 को साथी विजय तिर्की के साथ अपने निजी कार्य से जशपुर अपनी मोटरसायकल से गए थे, जशपुर से महादेवडांड के रास्ते से अपने घर वापस आ रहे थे बीच रास्ते में ग्राम एरण्ड के सुनसान जगह पर मोटरसायकल सवार तीन युवक प्रार्थी का दुपहिया वाहन को ओवरटेक कर रोक लिए उसके बाद पीछे से 04 अन्य युवक भी आ गए, सभी युवको ने मिलकर प्रार्थी एवं उसके साथी से मारपीट कर पर्स मे रखे कुल 4600 रुपये एवं दोनों के पर्स तथा आधारकार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम, 01 नग मोबाईल लूटकर भाग गये, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 163/23 धारा 341, 394, 395 भा.द.वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान जांच विवेचना थाना सीतापुर, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मुखबीर तैनात किये गए थे, जो संयुक्त पुलिस टीम की सक्रियता से मामले में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (1) धमेन्द्र मरकाम पिता जशमन मरकाम उम्र 21 वर्ष (2)कनेश्वर राम पिता कमल सिंह 21 वर्ष (3) महेन्द्र कुमार उर्फ़ भाडुस आत्मज राजनाथ सिंह उम्र 20 वर्ष (4)करन पिता जगमोहन मरकाम उम्र 18 वर्ष चारो साकिन गिरहुलडीह बारोडीहपारा थाना सीतापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर राहगीरों के दुपहिया वाहन को अपने मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर रोककर प्रार्थी एवं उसके साथी से नगद, मोबाइल एवं पर्स मे रखे अन्य कागजात लूटपाट करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर 2000 रुपये नगद, लूटा गया पर्स एवं घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाइल किया गया जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक रिमांड मे बाल संप्रेक्षण  गृह एवं अन्य 04 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहित विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल पुलिस टीम एवं थाना सीतापुर के पुलिस स्टाप सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!