
जशपुर जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की हुई नवीन पदस्थापना, 4 अनुभाग के बदले गए एसडीएम
August 2, 2023कलेक्टर ने अपर कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी किया नियुक्त
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अपर कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को जिला कार्यालय में पदस्थ करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
विदित हो कि छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा संयुक्त कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को अपर कलेक्टर के पद पर नियुक्त किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर ने श्री चौहान को अनुविभागीय अधिकारी बगीचा से जिला कार्यालय में पदस्थ करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टिकोण से जिला जशपुर में पदस्थ चार राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थान पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है। जिसके तहत् डिप्टी कलेक्टर श्रीमती श्यामा पटेल को एसडीएम जशपुर से एसडीएम कुनकुरी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुमार कुशवाहा को जिला कार्यालय जशपुर से एसडीएम जशपुर में नवीन पदस्थापना किया गया है। साथ ही संयुक्त कलेक्टर रामशिला लाल को एसडीएम पत्थलगांव से एसडीएम बगीचा तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को जिला कार्यालय जशपुर से एसडीएम पत्थलगांव नवीन पदस्थापना किया गया है। एसडीएम जशपुर को तहसील जशपुर व मनोरा एवं एसडीएम कुनकुरी को तहसील कुनकुरी के आहरण एवं संवितरण अधिकारी के प्रभार सौंपे गए हैं।