जशपुर जिले के जनपदों में नरवा रैली का हुआ आयोजन : जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने जल संरक्षण हेतु जागरूकता का दिया संदेश

जशपुर जिले के जनपदों में नरवा रैली का हुआ आयोजन : जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने जल संरक्षण हेतु जागरूकता का दिया संदेश

August 2, 2023 Off By Samdarshi News

नरवा संरक्षण से हो रही जल स्रोत में वृद्धि, किसानों की हो रही समृद्धि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ग्राम सुराजी योजना नरवा, गरवा, गुरूवा बाड़ी योजनांतर्गत नरवा संवर्धन से किसानों को लाभान्वित करने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए जिले के जनपदों में नरवा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों ने रैली निकालकर जल संरक्षण करने का संदेश दिया।

जागरूकता कार्यक्रम में नरवा का उद्गम स्थल से लेकर नरवा संगम स्थल तक जागरूक रैली निकाली गई। बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत मैनी नदी उद्गम से ग्राम पंचायत सामरबार तक एवं फरसाबहार जनपद अंतर्गत केरसई से सींगीबहार बूटकछार तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने नरवा विकास अंतर्गत जल संवर्धन के लिए जागरूकता रैली निकाली।

जागरूकता रैली के दौरान ईश्वर प्रसाद ने बताया कि नरवा कार्यक्रम के तहत् उन्होंने टमाटर, खीरा आदि लगाकर 85 हजार रुपए आमदनी अर्जित किया है। इसी प्रकार संतोष एवं महादेव ने टमाटर लगाकर 60-60 हजार रुपये, की आमदनी अर्जित की है। रघु ने भी सब्जी बेचकर 45 हजार, मधुसूदन ने भी गेहूं का विक्रय कर 50 हजार रुपये लाभ अर्जित किया। किसानों ने बताया कि नरवा के माध्यम से जल संरक्षण होने से जल स्रोत में वृद्धि हो रही है जिससे सभी मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो पा रही है जिससे हम निश्चित होकर खेती-बाड़ी कर पा रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों को भी नरवा के माध्यम से जल संरक्षण कर आर्थिक लाभ अर्जित करने कहा। सभी किसानों ने जल संवर्धन वृद्धि के लिए संकल्प लिया तथा दीपदान किया।

Advertisements