कुनकुरी विधानसभा : ग्रामीणों ने कहा पंद्रह साल बाद कोई विधायक आया गांव, ग्रामीणों की समस्या का हुआ त्वरित समाधान !

Advertisements
Advertisements

नल जल योजना से गांव में पानी की सप्लाई के लिए अधिकारियों को किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कुनकुरी : जिले में अभी भी कुछ ऐसे दूरस्थ ग्राम हैं जहां विकास का चेहरा ग्रामीण कभी देखे नहीं हैं, ऐसे में जब ग्रामीणों की मांग पहली बार पूरी होती है तो ग्रामीणों के चेहरे की मुस्कान और उत्साह देखने लायक रहता है। कुनकुरी विधानसभा के दूरस्थ ग्राम चराईमुड़ा पहुंचकर विधायक यूडी मिंज ने ग्रामीणों के साथ भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कुछ समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पानी की समस्या के लिए बोरिंग की स्वीकृति दी साथ ही नल जल योजना से गांव में पानी की सप्लाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं ग्रामीणों की छोटी बड़ी समस्याओं का भी निराकरण किया। कोरवा और अन्य आदिवासी ग्रामीण अपने बीच विधायक को पाकर काफी खुश थे, वहीं विधायक यूडी मिंज ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आप लोगों को होती है, तो आप मुझे फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं या फिर कुनकुरी स्थित कार्यालय आकर अपनी समस्या के लिए मिल सकते हैं।

विधायक ने उनसे बातचीत के दौरान कहा कि आज से पहले भाजपा का शासन था, लेकिन आप लोगों तक पहुंचने वाला कोई नहीं था। आप लोगों के लिए हमारा दरवाजा 24 घंटे खुला है, आप किसी भी समय आकर अपना दुःख दर्द साझा कर सकते हैं। हम आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं, गांव में किसी को बीमारी होती है और बड़े इलाज के लिए डॉक्टर बोलते हैं तो हमें जरूर बताएं, हम हर संभव सहयोग करेंगे, साथ ही हमारी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लीजिये जहां कोई परेशानी होती है तो हम से जरूर संपर्क करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!