जशपुर के रणजीता स्टेडियम ग्राउंड में “जशपुर है तैयार, चुनई तिहार” जश-प्रण की थीम पर मतदाता जागरूकता का लिया संकल्प
August 2, 2023मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय साईकिल रैली का हुआ आयोजन
कलेक्टर, सीईओ ने विद्यार्थियों के साथ रैली में शामिल होकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जिले में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवं लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए मतदान की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत हर स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जशपुर शहर में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कहा कि गांव-शहर की समग्र विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है। अगर अपने गांव का विकास करना है तो सही व्यक्ति एवं सही सेवक को चुनना एवं उसे चुनने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करना भी उतना ही आवश्यक है।
साइकिल रैली रणजीता स्टेडियम से एनईएस कॉलेज नगर के मुख्य मार्ग होकर पहुंचा। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं, नागरिकगण भारी संख्या में साइकिल रैली कर अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया और कलेक्टर ने मतदान के प्रति जागरूक होने संकल्प दिलाया। साइकिल रैली मतदान जागरूकता रैली में दिव्यांग आइकन कु. ललिता पैंकरा सहित अन्य दिव्यांगजन भी शामिल हुए। साइकिल रैली पश्चात छात्र-छात्राओं ने ‘‘जशपुर है तैयार, चुनई तिहार” के थीम पर रणजीता स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता संबंधी ‘जशपुर है तैयार, चुनई तिहार” के थीम पर रणजीता स्टेडियम में मानव श्रृंखला जश-प्रण के तहत कार्यक्रम हुआ। जिसमे नव विवाहिता वधु, नए मतदाता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल, जिला मुख्यालय मैं संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल होकर मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, श्रीमती श्यामा पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, स्वीप नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं नागरीकगण उपस्थित थे।