चोरी की तीन मोटर साइकिल सहित दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

विधि से संघर्षरत् बाल अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाकर, भेजा गया बाल संप्रेषण गृह कोरबा

आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के अंतर्गत थाना बिर्रा द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी – (01) बलराम उम्र 22 निवासी शिवरीनारायण, (02) देव प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी दुरपा शिवरीनारायण, प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत एक अपचारी बालक

आरोपियों से बरामद चोरी की 03 नग मोटर सायकल –

(01) बजाज प्लैटिना क्रमांक सीजी 11- AS- 9078

(02) बजाज प्लैटिना बिना नंबर

(03) एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 22-S-5900

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01 अगस्त 2023 को प्रार्थी रविशंकर कौशिक निवासी डोंगाकोहरोद थाना पामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बजाज प्लैटिना मोटर सायकल को ग्राम सिलादेही से अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। जिसकी सूचना पर थाना बिर्रा में दिनांक 01 अगस्त 2023 को अपराध क्रमांक 123/23 धारा 379 भादवि कायम पर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति एक प्लैटिना वाहन में बसंतपुर तरफ से गाड़ी को बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते हुए गिरजा चौक तरफ आ रहे हैं। जिसकी सूचना पर उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त वाहन को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी बलराम एवं देव प्रसाद से दो मोटर साइकिल तथा विधि से संघर्ष बालक से एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बरामद किया गया है।

प्रकरण में आरोपी 01- बलराम उम्र 22 निवासी शिवरीनारायण, 02- देव प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी दुरपा थाना शिवरीनारायण के विरुद्ध अपराध धारा सादर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा विधि से संघर्षरत् बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया जाकर, बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास थाना प्रभारी बिर्रा, हायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर सिंह सिदार, आरक्षक राजेश कौशिक का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!