जशपुर जिला के साजापानी जलाशय को मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने के लिए 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कांसाबेल विकासखण्ड के साजापानी जलाशय रकबा 13.590 को 10 वर्ष की अवधि के लिए मछली पालन एवं मत्स्याखेट हेतु पट्टे पर दिए जाने के लिए इच्छुक मछुआ समिति, समूह एवं व्यक्ति जनपद पंचायत कांसाबेल में 10 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत कांसाबेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन की पात्रता एवं शर्ते जनपद पंचायत कांसाबेल में कार्यालयीन समय 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच देखी जा सकती है। शासन द्वारा जलाशय को पट्टे पर देने हेतु प्राथमिकता क्रम निर्धारित की गई है। जिसके तहत् पंजीकृत मछुआ सहाकरी समिति व महुआ समूह को प्रथम प्राथमिकता दिया जाएगा। इसी प्रकार क्रमशः स्थानीय महिला स्व. सहायता समूह अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्व सहायता समूह व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् गठित महिला स्व सहायता समूह को प्राथमिकता होगी। मछुआ व्यक्ति, मत्स्य कृषक, बेरोजगार युवा जो मछली पालन में डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर हो। ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान, भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गये हो, ऐसे व्यक्तियों एवं परिवारों या उनके समह एवं समिति को संबंधित जल क्षेत्र में पट्टे पर दिए जाने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!