जशपुर जिला के हाथी विचरण क्षेत्रों में वन अमला व हाथी मित्र सक्रिय, गश्ती दल 2 पाली में दे रहे ड्यूटी, प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पार्टी कर रही गश्त

जशपुर जिला के हाथी विचरण क्षेत्रों में वन अमला व हाथी मित्र सक्रिय, गश्ती दल 2 पाली में दे रहे ड्यूटी, प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पार्टी कर रही गश्त

August 3, 2023 Off By Samdarshi News

डीएफओ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में मछली मारने, पुटू-खुखड़ी उठाने, रात को खुले में शौच या अनावश्यक रात्रि में आवागमन न करें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वनमंडलाधिकारी वनमण्डल कार्यालय जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 हाथियों का दल विचरण है। हाथी विचरण क्षेत्र में वन अमला, हाथी मित्र दल 02 पाली में गश्ती कर रहें हैं तथा सक्रिय है। साथ ही हाथी विचरण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। साथ ही सभी रेंज में 2-2 गस्ती दल काम कर रहा है और लोगों को जागरूक कर हाथी व्यवहार के संबंध में जानकारी दे रहे हैं।

डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने आम जनता से अपील की गई है कि हाथी गश्ती दल द्वारा दिये गये समझाइश व सूचना को माने। जिस स्थान पर हाथी विचरणरत है उस वन क्षेत्र मछली मारने, पुटू-खुखड़ी उठाने, रात को खुले में शौच एवं अनावश्यक रात्रि में आवागमन न करें। जिस स्थान या घर में पक्के कटहल हो उन्हें तोड़कर तत्काल सुरक्षित स्थान पर रखें या गडढ़े में डालकर ढक देवें या वन विभाग को तत्काल सूचित करें।