चाकू की नोक पर लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये बैग एवं लूट की शत प्रतिशत रकम सहित वारदात में प्रयुक्त हथियार एवं वाहन किए गए जप्त.

Advertisements
Advertisements

एक विधि से संघर्षरत बालक को भी किया गया निरूद्ध

थाना दीपका में हुआ था अपराध क्रमांक 250/23 धारा 392,34 भादवि पंजीबद्ध

आरोपीगणों से लुट की रकम सहित लूट में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल की गई जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा/दीपका : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना दीपका के अपराध क्रमांक 250/23 धारा 392,34 भादवि के प्रार्थी धीरज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया था कि दिनांक 24 जुलाई 2023 को मैं रंजना, सिरकी, तिवरता आदि जगहों से समान के पैसे कलेक्शन कर 1,47000/- रूपये को अपने काले रंग के बैग में रख कर शाम 05:20 बजे के लगभग तिवरता से दीपका अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी -12 एपी – 5890 से जा रहा था, कि रास्ते में तिवरता रोड कोसाबाड़ी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कूटी में सवार तीन लड़के जबरन चाकू दिखा कर रोकवाये। उसमें से दो लडके दो हाथ में चाकू रखे थे, मुझे डराते हुये स्कूटी के सामने रखे वसुली की रकम 1,47,000/- हजार रूपये, हिसाब पर्ची, सैमसंग कंपनी का ए-50 मोबाईल फोन जिसमें जीओ कंपनी का सिम क्रमांक 982652646 एवं बीएसएनएल कंपनी का सिम क्रमांक 7587844808 लगा था, को लूट कर भाग गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिन्सन गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की पता साजी हेतु लगाया गया। पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दीपका एवं टीम के द्वारा प्रकरण के आरोपी – 1. राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान उम्र 20 सा. जमनीमुडा, 2. लोकेश उर्फ सोनु दास पिता डुमरदास उम्र 31 वर्ष सा. टुटेलामुडा, 3. अनिल कुमार जांगडे पिता शिवचरण जांगडे उम्र 24 साल सा. तिवरता, 4. मनसुखा देवार पिता पी सी लाल देवार उम्र 20 वर्ष सा. थानखम्हरीया हा.मु. बैरियर के पास पाली को दबिश देकर पकड़ कर पुछताछ किया गया। उन्होंने अपने एक नाबालिग साथी के साथ उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से लूटे गये बैग एवं लूट की रकम शतप्रतिशत बरामद किया गया हैं तथा लूट में प्रयुक्त चाकू, ब्लेड एवं एक एक्टीवा तथा एक स्पेलेण्डर मोटर सायकल जप्त किया गया। 04 अरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।

इस प्रकरण के आरोपीगणों की धर-पकड़ में थाना प्रभारी दीपका श्री तेज कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक जितेश चन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर सिंह राठौर, सहायक उपनिरीक्षक धनजंय सिंह नेटी, आरक्षक रवि मानिकपुरी, आरक्षक जगजीवन कंवर, आरक्षक अभिजीत पाण्डेय, आरक्षक शेख शहबान, साइबर सेल से आरक्षक वीरकेश्वर प्रताप सिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक रवि कुमार चौबे, आरक्षक डेमन ओगरे की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!