अटारी जबलपुर के वैज्ञानिको का भ्रमण
August 4, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
कृषि तकनीकी अनुसंधान अनुप्रयोग संस्थान जबलपुर से आए वैज्ञानिक डॉ. हरीश एवं शिवम मिश्रा ने कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर की विभिन्न गतिविधियों का भ्रमण के साथ ही साथ ग्राम महंत में प्रगतिशील कृषक दुष्यंत सिंह के नाम से सुगंधित धान रामजीरा की खेती का निरीक्षण किया एवं प्रगतिशील कृषक चंद्रमणि राठौर जी के फार्म में आयोजित कृषक संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. राजीव दीक्षित व शशीकांत सूर्यवंशी सहित डॉ. हरीश व शिवम मिश्रा ने कृषकों से परिचर्चा कर धान की खुर्रा बोनी , लेही पद्धति, रोपा विधि व खरपतवार नाशको के प्रयोग की विधि से कृषकों को रूबरू कराया। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में ग्राम चोरभट्टी, विकास खंड पामगढ़ में मशरूम की खेती कर रहे कृषक श्री हीरालाल कश्यप कै मशरूम उत्पादन ईकाई का अवलोकन किया।
केंद्र में ई.एस.ए.एफ. फाउंडेशन के कृषक उत्पादक संगठन के प्रगतिशील कृषकों को विभिन्न विषय जैसे सुगंधित धान की पैकेजिंग व मार्केटिंग, मशरूम उत्पादन तकनीक, केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक, कृषि में मशीनरी का प्रयोग खरपतवार नाशको पर दिए जा रहे प्रशिक्षण में डॉ. हरीश व शिवम मिश्रा ने कृषकों से वर्ता की व उनके सवालों का निराकरण किया स कृषकों को केंद्र में संचालित बायोफ्लॉक इकाई, रेशम पालन सह उद्यानिकी फसलों की खेती, चारा उत्पादन इकाई का भ्रमण कराया गया। उक्त प्रशिक्षण, संगोष्ठी में 42 कृषकों ने भाग लिया।