घरेलू गैस सिलेंडर के दुरूपयोग पर की गई कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों, रेहडिय़ों में कमर्शियल सिलेंडर के बजाय घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने की जानकारी मिल रही थी। इस पर खाद्य निरीक्षकों की टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर जांच की जा रही है। जांच के दौरान घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों पर जप्ती की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 2 प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग करने पर कार्रवाई की गई है। शासन द्वारा भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश हैं। जिले में घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!