नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही : थाना लखनपुर एवं राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को जिला बाड़मेर राजस्थान से 72 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही : थाना लखनपुर एवं राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को जिला बाड़मेर राजस्थान से 72 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

August 4, 2023 Off By Samdarshi News

नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 27/07/23 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24/07/23 को प्रार्थी की नाबालिग लड़की सुबह घर से बिना बताये कही चली गई हैं जिसे आस पड़ोस और रिस्तेदार मे पता तलाश किया पता नही चला जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने की शंका व्यक्त किया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 159/23 धारा 363, 366(क) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना नाबालिग बालिका के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को बाड़मेर राजस्थान भेजा गया था, मामले में लखनपुर पुलिस टीम एवं बाड़मेर राजस्थान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम सुरता राम आत्मज माला राम उम्र 24 साल साकिन सांवलोर थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया गया हैं, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन, उप निरी. डाकेश्वर सिंह, सउनि डेविड मिंज, सउनि रामचंद्र सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, अमरेश दास, देवेन्द्र सिंह, जानकी प्रसाद राजवाड़े सक्रिय रहे।