मेन रोड में बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चार आरोपियों को बलौदा पुलिस एवं सायबर सेल टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से कुल 1190 लीटर डीजल किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
August 5, 2023आरोपीगण के विरूद्ध धारा 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
आरोपी – (01) कृष्ण कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी बुडगहन डिहारिन मंदिर के पास, बलौदा, (02) संतोष उम्र 38 वर्ष निवासी पनोरापारा डिहारिन मंदिर के पास, बलौदा, (03) शत्रुहन उम्र 26 वर्ष निवासी पनोरापारा डिहारिन मंदिर के पास, बलौदा, (04) विनोद कुमार उम्र 34 साल सा. बुडगहन सिंघरीपारा थाना बलौदा.
आरोपियों द्वारा थाना बलौदा क्षेत्र में चाय दुकान एंव पंचर दुकानों की आड़ में करते थे वाहनों से डीजल चोरी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बलौदा में अलग -अलग 04 मामले में मेन रोड में खड़े बड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने की प्रार्थीयों की रिपोर्ट पर मामले दर्ज किये गये थे। जिसमें विशेष टीम जांजगीर व बलौदा पुलिस के द्वारा जरिये मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियों (01) कृष्ण कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी बुडगहन डिहारिन मंदिर के पास, बलौदा से 350 लीटर डीजल कीमत 33,000/-रूपये, (02) संतोष उम्र 38 वर्ष निवासी पनोरापारा डिहारिन मंदिर के पास, बलौदा से 260 लीटर डीजल कीमत 25,000/- रूपये, (03) शत्रुहन उम्र 26 वर्ष निवासी पनोरापारा डिहारिन मंदिर के पास, बलौदा से 280 लीटर डीजल कीमत 28000/-रूपये, (04) विनोद कुमार उम्र 34 साल सा. बुडगहन सिंघरीपारा थाना बलौदा से 300 लीटर डीजल कीमत 28000/- रूपये जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में विशेष टीम साईबर सेल प्रभारी, निरीक्षक मनीष परिहार, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव व अन्य साईबर की टीम तथा थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक कौशल सिदार, प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह कंवर, आरक्षक हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।