नाबालिग दिव्यांग से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जिला जेल कोरबा !
August 5, 2023आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 354 भादवि, 8 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
चौकी सीएसबी थाना कोतवाली कोरबा पुलिस ने की कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04 अगस्त 2023 को पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक प्रार्थिया के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में एक लिखित आवेदन-पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि घटना दिनांक 04 अगस्त 2023 को शाम करीब 5:00 बजे प्रार्थिया काम करने के लिए बाहर गई हुई थी, इस दौरान आरोपी मोहम्मद मुस्तफा निवासी ढोढ़ीपारा मेन रोड सुलभ शौचालय कोरबा का प्रार्थिया के घर आकर उसकी नाबालिग दिव्यांग पुत्री उम्र 13 साल के साथ छेड़छाड़ किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 354 भादवि, 8 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद मुस्तफा पिता अमीर हसन उम्र 39 साल निवासी मुजफ्फरपुर [बिहार] हाल मुकाम ढ़ोड़ीपारा मेन रोड सुलभ शौचालय चौकी सीएसईबी जिला कोरबा को घटना के संबंध में पूछताछ कर जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 05 अगस्त 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।