स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा : चिकित्सालयों में एक्सपायरी खाद्यान्न सामग्री का उपयोग नहीं होना चाहिए – जिला चिकित्सालय में इको कार्डियोलॉजी एक सप्ताह के भीतर शुरू करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

जिला चिकित्सालय में निश्चेतना विशेषज्ञ और पैथोलॉजी अटेंडेंड रखने के दिए निर्देश

स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं कॉलेज के आस-पास तंबाकू नियंत्रण के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश

संस्थागत प्रसव में तेजी लाने के लिए कहा

निक्षय मित्र पोषण आहार से स्वस्थ हो चुके टीबी के मरीजों को ग्राम सभा में किया जाएगा सम्मानित

रेड क्रास दवाई दुकान में दवाई की उपलब्धता बढ़ाने के साथ व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, थर्मामीटर सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं रखने कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों को दिए जाने वाले नाश्ता एवं भोजन पूरी शुद्धता के साथ दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत नहीं होनी चाहिए। चिकित्सालय में बनाए जा रहे नाश्ता एवं भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच होनी चाहिए। इसमें किसी भी एक्सपायरी तिथि वाली खाद्यान्न सामग्री का उपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए टीम बनाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने हृदय रोगी मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में एक सप्ताह के भीतर इकोकॉर्डियोलॉजी शुरू करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने कहा कि इसके शुरू होने से हृदय रोग के मरीजों की जांच होगी और ईलाज कराने में सुविधा होगी। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में निश्चेतना विशेषज्ञ और पैथोलॉजी अटेंडेंट रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चालानी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम स्कूल एवं कॉलेज के आस-पास तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि टीबी मुक्त जिला बनाने के दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में चिन्हांकित टीबी के मरीजों को पोषण आहार एवं दवाईयां दी जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी शासकीय संस्थाओं, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को निक्षय मित्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीबी के मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को अपने क्षेत्र के टीबी के मरीजों की काउंसिलिंग कर सुधार की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निक्षय मित्र पोषण आहार से स्वस्थ हो चुके टीबी के मरीजों को ग्राम सभा में सम्मानित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में प्रत्येक गुरूवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष महाअभियान चलाया जाता है। जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई उनका नाम सूची से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त गुरूवार को जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों एवं कॉलेजों के छूटे हुए बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है उन बच्चों को चिन्हांकित कर 10 अगस्त को आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनकर आ गया है, जिसे अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ले सकते हैं।

उन्होंने रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित शासकीय जिला चिकित्सालय के दवाई दुकान में दवाईयों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दवाईयों के साथ-साथ व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, थर्मामीटर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को रखने के निर्देश दिए। जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को आसानी से वहीं उपलब्ध हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता से स्वास्थ्यगत परामर्श एवं चिकित्सा देने के निर्देश दिए। गंभीर कुपोषित बच्चों की नियमित फालोअप लेने के लिए कहा, जिससे वे सुपोषण की श्रेणी में आ सके। कलेक्टर ने बताया कि गंभीर कुपोषित बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को फल एवं गुड़-चना दिया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव एवं एएनसी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन स्थानों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के भवन बन गए हैं वहां नियमित क्लीनिक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दवाईयां क्रय करने के लिए कहा। राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को 1 वर्ष से 19 वर्ष  आयु वर्ग के बच्चों को कृमि नियंत्रक दवा खिलाई जाएगी। इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल चल रहे हैं। उन्होंने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने आस-पास चल रहे छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल में प्राथमिकता से स्वास्थ्य टीम भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अंधत्व निवारण कार्यक्रम, सी-मार्ट से खरीदी, पोस्टमार्टम भवन की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़, सिविल सर्जन डॉ. केके जैन, डॉ. बीएल तुलावी, डीपीएम भूमिका वर्मा, सभी बीएमओ, चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!