गहरे पानी में डूबने वाले को अपनी जान को जोखिम में डालकर जान बचाने वाले ग्रामिणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित.

Advertisements
Advertisements

दिनांक 03 अगस्त 2023 को ग्राम कुकदा रिंगनी पुल में बारिश होने की वजह से बाढ आ गई थी, पुल के ऊपर से लगभग 03 फिट पानी बह रहा था, जिसमें लोग मोटर सायकल से पार करने की कोशिश कर रहे थे.

मोटर सायकल पार करते समय वाहन चालक उमेश तिवारी मोटर सायकल सहित पानी में बह गया था, बचाव दलों के द्वारा रात्रि के अंधरे में झाड़ियों के बीच ही रेस्क्यु आपरेशन चलाकर पानी में बहे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया था.

बचाव कार्य करने वाले ग्रामीण –

(01) श्री सम्मेलाल भारद्वाज उम्र 37 वर्ष, (02) ओमप्रकाश कश्यप उम्र 29 वर्ष, (03) रामस्वरूप कश्यप उम्र 34 वर्ष, (04) शिवप्रकाश कश्यप उम्र 25 वर्ष, (05) नरेन्द्र कश्यप उम्र 28 वर्ष, (06) भूपेन्द्र कश्यप 20 वर्ष, (07) अमित भैना उम्र 24 वर्ष, (08) संजय कश्यप उम्र 23 वर्ष, (09)राधे श्याम कश्यप उम्र 45 वर्ष, (10) प्रियेश कश्यप उम्र 29 वर्ष, सभी निवासी कुकदा थाना शिवरीनारायण.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा  

जांजगीर-चांपा : दिनांक 03 अगस्त 2023 को ग्राम कुकदा रिंगनी पुल जिसमें बारिश होने की वजह से 03 फीट उपर पानी बह रहा था, जिसमें से दो बाईक सवार तेज बहाव पानी में भी मोटर सायकल से पार करने की कोशिश कर रहे थे। जिनमें से वाहन चालक मोटर सायकल सहित पानी में बह गया। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा उपस्थित लोगों को आवश्यक समझाईश देकर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा में सावधानीपूर्वक बाढ़ के तेज बहाव में बहे व्यक्ति को रात्रि के अंधरे में झाडियों के बीच ही रेस्क्यु आपरेशन चलाकर पानी में बड़े व्यक्ति 01. उमेश कुमार तिवारी पिता गणेश राम तिवारी उम्र 34 वर्ष साकिन खोखरा को सुरक्षित पानी के बहाव से बाहर निकाला गया है।

उपरोक्त विषम परिस्थिति में भी ग्रामीणों के द्वारा बहे व्यक्ति को अथक प्रयास कर सुरक्षित निकाला गया, जिनके सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!