पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त तक 

पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16 अगस्त तक 

August 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : उद्यान विभाग के उप संचालक ने बताया है कि जिले में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना वर्ष 2023-24 खरीफ मौसम में उद्यानिकी अधिसूचित फसल के अंतर्गत टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद का बीमा कर सकते हैं। बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक निर्धारित की गई है। आरडब्ल्यूबीसीआईएस बीमा आवेदन हेतु नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि एवं फसल बुवाई संबंधित दस्तावेज उद्यान विभाग के मैदानी अमलों के माध्यम से इच्छुक हितग्राही नजदीकी शाखा, कोऑपरेटिव सोसायटी, सीएससी केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।

उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमा कराने के लिए अधिकृत संस्थाओं में च्वाईस सेंटर, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र, बैठक एवं शासकीय उद्यान रोपणी शामिल हैं। शासकीय उद्यान रोपणी में जशपुर विकाखण्ड के गम्हरिया मोबाईल नम्बर 8871076869, मनोरा के टेम्पू मोबाईल नम्बर 8223815517, बगीचा के बुढ़ाडांड़ मोबाईल नम्बर 7000877568, दुलदुला मोबाईल नम्बर 7000876091, कुनकुरी के सलियाटोली मोबाईल नम्बर 8839220448, कांसाबेल के टांगरटोली मोबाईल नम्बर 6260946006, फरसाबहार के पण्डरीपानी मोबाईल नम्बर 7489685324 एवं पत्थलगांव के करमीटिकरा मोबाईल नम्बर 9424230605 में सम्पर्क किया जा सकता है।