कलेक्टर ने फसल बीमा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना : किसान 16 अगस्त तक करा सकते हैं फसल बीमा के लिए पंजीयन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजारभाटापारा

कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को फसल बीमा हेतु प्रचार-प्रसार रथ को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में फसल बीमा की जानकारी के साथ बीमा कराने हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी किसानों को मुहैया कराएगी ताकि क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी ऋणी-अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकें। फसल बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गई है। भारत सरकार की इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा  संचालित की जा रही है।

बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत  जिले के किसान कृषि फसलों में धान सिंचित के लिए प्रति हेक्टेयर 1060 रुपए, धान असिंचित के लिए प्रति हेक्टेयर 880 रुपए, मक्का एवं मूंगफली के लिए प्रति हेक्टेयर 800 रुपए, सोयाबीन के लिए प्रति हेक्टेयर760 रुपए, अरहर के लिए प्रति हेक्टेयर 700रुपए ,मूंग के लिए प्रति हेक्टेयर 400 रुपए, उड़द के लिए प्रति हेक्टेयर 420 रुपए, कोदो के लिए के लिए प्रति हेक्टेयर 300 रुपए, कुटकी के लिए प्रति हेक्टेयर 320 रुपए और रागी के लिए प्रति हेक्टेयर 220 की दर पर प्रीमियम देकर मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।किसानों द्वारा आधार कार्ड, राजस्व अभिलेख, बैंक खाता की प्रति के साथ लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति, ऑलाईन पंजीयन, बैंक, विभागीय मैदानी अमला या बीमा कम्पनी अभिकर्ता के मार्गदर्शन से अपनी फसल का बीमा करा सकेंगें। इस दौरान उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!